JSW PARK || evening beautiful photos || JSW miyawaki park


जिंदल पार्क जो तारापुर में आया है । ये एरिया पुरा इंडस्ट्रियल एरिया है । जिंदल पार्क का दूसरा नाम है JSW मियावाकी पार्क या JSW पार्क जिंदल पार्क में जाने के लिए टिकट लेनी पड़ती है प्रति व्यक्ति 20 रु. JSW कंपनी में काम करने वालो की पार्क में जाने के लिए टिकट नहीं लेनी पड़ेगी



JSW फाउंडेशन में 2021 में जंगल लगा ने की सुरुआत की थी ये पार्क मियावाकी जंगलो की विधि से लगा गया है जो एक Japanese टेक्निक है इसका मतलब है कि कम एरिया में ज्यादा पेड़ लगाना or कम समय में घन जंगल तैयार हो सके

जिंदल स्टील वर्ल्ड 1 करोड़ सालाना स्टील प्रोड्यूस करने वाली company हैं, भारत की पहली कंपनी है JSW में निकलने वाला वेस्ट cement के रूप में तैयार किया जाता है जिसके लिए अलग से एक सीमेंट प्लांट है

Evening में ज्यादा पब्लिक होती है पार्क में पार्क में लाइट भी है बच्चों को खेलने के लिए बहुत अच्छा है यहां पर पेंटिंग भी है जो सबको आकर्षित करता है यहां फोटोशूट के लिए भी आते हैं सिर्फ मोबाइल से कैमरा अलाउड नहीं है









और नया पुराने