City Palace Udaipur Rajasthan

पिछोला झील के किनारे Udaipur  में city palace Rajasthan  में सबसे बड़ा शाही परिसर माना जाता है । city palace पुरे हफ्ते खुआ रहता है और इसका समय है सुबह 9:30 से शाम  5:30 बजे तक ।


City Palace Udaipur का टिकट 300 रुपए  प्रति व्यक्ति  है । और यदि आप अपनी  प्राइवेट गाड़ी से जाते है तो वहा city palace के अन्दर  खड़ी  करने का  शुल्क 350 रुपए होगा । city palace की भीड़ और चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए सुबह और शाम के समय city palace में घूमना उचित है । अक्टूबर से मार्च तक सर्दियों के मौसम को city palace जाने का सबसे अच्छा समय माना जाता है । 


City  palace परिसर के प्रवेश द्वार में हाथी गेट है, जिसे हाथी पोल के नाम से जाना जाता है । शानदार महल के प्रवेश द्वार पर एक सुंदर जगदीश मंदिर है । इसके बाद बारी पोल या बड़ा गेट है जो आंगन का रास्ता जाता है जो बदले में त्रिपोली या त्रिक द्वार की ओर जाता है । शहर के महल में शहर के पूरे दृश्य को देखते हुए कई शानदार अपार्टमेंट हैं । शाही प्रांगण, परिसर का सबसे पुराना हिस्सा है और महाराणा उदय सिंह द्वारा बनवाया गया था । महल अब संग्रहालयों में तब्दील हो गए हैं ।

City palace महल परिसर के भीतर की संरचना:-

द्वार

अमर विलास

बड़ी महल

फतेप्रकाश पैलेस

दरबार हॉल

भीम विलास

चिनि चित्रशाला

छोटी चित्रशाला

कृष्ण विलास

माणक महल

मोर चौक

रंग भवन

शीश महल

सिटी पैलेस संग्रहालय

जनाना महल















































और नया पुराने