Jalaram Dham faladhara || valsad in jalaram dham

Jalaram Dham faladhara

जलाराम धाम Gujarat ke Valsad  जिले के फलधरा गांव में आया है । यहां पर हजारो की संख्या में श्रद्धालू  हररोज बप्पा के दर्शन करने के लिए आते हैं । जलाराम जयंती के दिन यहां पर मेला लगता है ।


जलाराम धाम फलधरा आप बस से या फिर रिक्सा से सकते हैं । आप अपनी कार से भी सकते हैं । पार्किंग की सुविधा है । फलाधारा एक टूरिस्ट प्लेस है । यहां पर जलाराम बप्पा के दर्शन करने के लिए आप kabhi bhi सकते हैं । यहां पर आप पिकनिक मनाने के लिए भी सकते हैं । यह पर बॉटिंग है । बच्चों को खेलने के लिए भी है । यहां पर मेला लगता है । यहां पर मछली घर and चिड़िया घर भी है । जिसके लिए आपको टिकट लेनी होगी । यहां पर पानी के बीच में एक बाप का मंदिर है । vaha  जाने के लिए एक पुल बनाया गया है । यहां पर फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी के लिए बहुत आते हैं । वेडिंग फोटोशूट हो या बेबी फोटोशूट ।



जलाराम बप्पा को अन्न के data कहा जाता है । जलाराम बाप का मंदिर हो or भंडारा ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता । यहां पर बापा का प्रसाद हररोज होता है । यहां पर गणेश जी का भी मंदिर है । ये मदिर ट्रस्ट द्वारा sanchalit  है । यहां पर हॉस्पिटल भी है 


Faladhara  के नजदिक देखने लायक स्थल के नाम:

Rabda – vaishnodevi temple

Dharampur – library, museum, science center

Raj Chandra hospital

Swaminarayan temple dharampur

Laxmi Narayan temple

Radha Krishna temple

Barumal temple

Tithal beach

Swaminarayan temple tithal

Saibaba temple tithal

Aamra van

Mohangarh

Parnera






और नया पुराने