Somnath ll Mahadeva ll Jyotirlinga



सोमनाथ मंदिर भारत के पश्चिमी तट पर सौराष्ट्र के वेरावल के प्रभास पाटन में स्थित है । गुजरात प्रांत के काठियावाड़ क्षेत्र में समुद्र के किनारे सोमनाथ नामक विश्वप्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है ।   देश के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है । मंदिर कपिला, हिरण और सरस्वती के संगम पर स्थित है ।  ऐसा मन जाता है कि, भगवान शिव सर्वप्रथम यही प्रकट हुए थे । Gujarat के Saurashtra क्षेत्र के Veraval बन्दरगाह में स्थित इस मन्दिर के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण स्वयं चन्द्रदेव ने किया था, जिसका उल्लेख Rigveda  में स्पष्ट है । अत्यन्त वैभवशाली होने के कारण इतिहास में कई बार यह मंदिर तोड़ा तथा पुनर्निर्मित किया गया । सोमनाथ मंदिर भवन के पुनर्निर्माण का आरंभ भारत की स्वतंत्रता के पश्चात लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने करवाया था 1 दिसंबर 1955 को भारत के राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी ने इसे राष्ट्र को समर्पित किया था ।


सोमनाथ मंदिर की व्यवस्था और संचालन का कार्य सोमनाथ ट्रस्ट के अधीन है । सरकार ने ट्रस्ट को जमीन, बाग-बगीचे देकर आय का प्रबंध किया है । भगवान शिव का यह पहला ज्योर्तिलिंग सोमनाथ तीन हिस्सों में बंटा हुआ है, जिसमें मंदिर का गर्भगृह, नृत्यमंडप और सभामंडप शामिल हैं ।

कहा जाता है कि सोमनाथ ज्योतिर्लिंग भगवान शिव का प्रथम ज्योतिर्लिंग है । मान्यता है कि इस मंदिर की स्थापना चंद्रदेव ने कई देवताओं के साथ मिलकर की थी । शास्त्रों के अनुसार, इस मंदिर में भगवान शिव के दर्शन मात्र से ही सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और मनोकामना पूरी होती है ।


सोमनाथ घूमने का सबसे अच्छा मौसम सर्दियों का मौसम होता है । यात्रा के लिए सबसे अच्छे महीने अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर, जनवरी, फरवरी और मार्च हैं ।

भगवान महादेव के दर्शन के लिए कम से कम 1-2 घंटे का समय लग सकता है, जो कि दिन के महत्व पर भी निर्भर करता है । भक्त सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकते हैं । इस मंदिर में तीन बार आरती की जाती है ।

कैमरा, मोबाइल और अन्य सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम सख्त वर्जित हैं  हालाँकि, आपके सामान की देखभाल के लिए क्लॉक रूम है । हालाँकि आप बाहर से मंदिर की इमारत के बाहरी हिस्से की अच्छी तस्वीरें ले सकते हैं जो कि अद्भुत है ।

सोमनाथ मंदिर में मनाए जाने वाले त्यौहार:-

महाशिवरात्रि

श्रावण मास

गोलोकधाम उत्सव

कार्तिक पूर्णिमा मेला

सोमनाथ स्थापना दिवस


सोमनाथ में घूमने के लिए स्थान:-

सोमनाथ मंदिर

त्रिवेणी घाट

भालका तीर्थ 

श्री राम मंदिर

प्रभास पाटन संग्रहालय

सोमनाथ बीच

गीता मंदिर

कामनाथ महादेव मंदिर




और नया पुराने