जीवदानी माता मंदिर mumbai

 

जीवदानी माता मंदिर

जीवदानी माता मंदिर वैतरणी नदी के किनारे और सातपुरा पहाड़ी क्षेत्र में बसा हुआ है महाराष्ट्र में ठाणे के विरार में है  यह देवी जीवदानी के अपने एकमात्र मंदिर के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है, जो शहर के पूर्वी हिस्से में एक पहाड़ी के ऊपर जमीनी स्तर से लगभग 1300 कदम ऊपर स्थित है  विरार में 150 साल पुराना जीवदानी मंदिर, रविवार और त्योहारों के दौरान हजारों भक्तों को आकर्षित करता है  

जीवदानी का अर्थ है जीवन देने वाली माता जानकारों के मुताबिक इस सातपुरा पहाडिय़ों की शृंखला में पहले जीवन दायी औषधियां मिलती थी इन औषधियों से लोगों की प्राण रक्षा होती थी, इसलिए एक मान्यता यह भी है कि इसी वजह से माता का नाम जीवदानी पड़ा गया


वैतरणी नदी के किनारे पहाड़ियों के ऊपर बसे जीवदानी मंदिर तक पहुंचने के लिये दर्शनार्थियों को करीब 1300 सीढ़ियां चढ़नी होती है रोपवे का निर्माण किया  है जिसकी ticket 200 रुपये है 

दिन में घूमने का सबसे अच्छा समय सुबह 5:30 बजे से शाम 7:00 बजे के बीच  प्रतिदिन तीन बार आरती भी होती है, परन्तु दोपहर में लगभग 1 घंटे तक मंदिर की साफ़-सफाई के लिए बंद किया जाता है  


विरार रेलवे स्टेशन से आप रिक्सा में जा सकते हैं । रोपवे में टिकट 200 रुपये है । रोपवे में से उतर ने के बाद भी आपको 100 सीढ़ियां चढ़नी होती है । जीवदानी माता के शांति से दर्शन हो जाते हैं । यहां आपको रास्ते में बंदर भी दिखाएं dege जीवदानी माता के दर्शन करने के बाद आपको फिर से सीढ़ियां चढ़नी  है । ऊपर महाकाली माता का मंदिर है । वहा जाना है दर्शन करने के लिए । ऊपर आपको चिड़िया घर देखने को मिलेगा । ऊपर से देखने पर मौसम रंगिन लगता है । पहाड़ी से आपको नदी भी दिखाई देगी । माताजी के दर्शन करने के बाद niche आना है । आपको गणपति बाप के दर्शन करने हैं । यहां पर शॉपिंग करने के लिए बहुत सारे dukane हैं ।

और नया पुराने