सिद्धिविनायक
मंदिर
सिद्धिविनायक
नाम
का
अर्थ
सफलता की
शुभकामना होता
है
। भारत के
सबसे
अमीर
मंदिरों
में
से
एक है
सिद्धिविनायक । मंदिर के
हर
साल
करोडो
का
दान
होता
है
। यह मंदिर 200
वर्ष
से
अधिक
पुराना
हैं
। मशहूर हस्तियों,
बॉलीवुड
सितारों,
राजनेताओं
को
सिद्धिविनायक मंदिर में
अक्सर
देखा
जाता
है
।
गणेश
या
गणपति
को
हिंदू
धर्म
में
सिद्धिविनायक
के
रूप
में
जाना
जाता
है
क्योंकि यह
माना
जाता
है
कि
वे
सभी
सिद्धियों
के
दाता
हैं,
जिसका
अर्थ
है
पूर्णता,
उपलब्धि,
सफलता
या
कौशल
। सिद्धि,
गणपति
की
पत्नियों
में
से
एक
उनके
दाहिनी
ओर
रहती
है
और
इसलिए,
दाईं
ओर
मुड़ी
हुई
सूंड
वाली
मूर्ति
को
सिद्धि
विनायक
कहा
जाता
है
। जिस प्रकार
बायीं
ओर
की
सूंड
समृद्धि
का
प्रतीक
है,
उसी
प्रकार
दाहिनी
ओर
की
सूंड सभी
सांसारिक
सुखों
से
मुक्ति
और
मोक्ष
की
प्राप्ति
का
प्रतीक है
। सिद्धिविनायक
मंदिर,
भगवान
गणेश
को
समर्पित,
मुंबई
में
एक
प्रतिष्ठित
पूजा
स्थल
है
।
मान्यता
है
कि
सिद्धिविनायक
मंदिर
में
सच्चे
मन
से
प्रार्थना
करने
वाले
की
मनोकामना
गणपति
बापा
पूरी
करते
हैं
। यहां पर
आपको
हर
दिन
सुबह
से
शाम
तक
बोहोत
ही
भिड़
देखने
को
मिलेगी
। यहां आपको
तीन
प्रकार
से
दर्शन
होंगे
। सबसे पहला
जिस्मे
कोई
रुपये
नहीं
देना
है
। जिसमे
बहुत
भीड़
होती
है
। उसके बाद
उससे
थोड़ी
कम
भीड़
वली
लाइन
जिस्मे
प्रति
व्यक्ति
100
रुपये
देने
होते
हैं
। तीसरा जिस्मे
आप
तुरत
दर्शन
कर
सकते
हैं
। जिस्मे
आपको
4
व्यक्ति
के
1500
रुपये
देने
होंगे
।
दादर
रेलवे
स्टेशन
से
सिद्धिविनायक
मंदिर तक आने
का
समय
20 मिनट है ।
टैक्सी
से
आ
सकते
हैं
। यहां पर
बाजार
भी
लगता
है
शाम
को
। आपको जो
लेना
है
सब
मिल
जाएगा
। सिद्धिविनायक मंदिर
में
दर्शन
करने
के
बाद
महालक्ष्मी
दर्शन
करने
के
लिए
जाना
है
।
गणपति
बापा मोरया…….