Amer Fort or Amber Fort in Rajasthan || tour || most beautiful places in Rajasthan


आमेर का किला राजस्थान राज्य की पिंक सिटी जयपुर में अरावली पहाड़ी की चोटी पर स्थित है । आमेर का किला भारत के सबसे बड़े किलो में से जाना जाता है आमेर का किला पारंपरिक हिंदू और राजपुताना शैली में बना हुआ है । जिसको संगमरमर और बलुआ पत्थरों बनाया गया है । इस किले में सूर्य द्धार, चन्द्रपोल द्धार, जलेब चौक, सैलानी महल, सिंहपोल द्धवार, दीवान--आम, गणेश द्धवार, शिला देवी मंदिर, सुख महल और शीश महल की सुंदरता और भव्यता देखने की मिलती है ।







आमेर के किला को 2013 में यूनेस्को विश्व धरोहर की सूची में भी शामिल किया गया है । इस आमेर किला परिसर में कई धार्मिक स्थल भी देखा जा सकता है जिनमें सबसे प्रमुख शीला देवी मंदिर है ।

इस Amer fort  में कुछ प्रमुख स्थलों:-

दीवान--आम 

सुख निवास

शीश महल 

त्रिपोलिया द्वार 

गणेश पोल 







शीश महल आमेर किले में स्थित खुबसूरत महलों में से एक है । शीश महल को दीवान खास के नाम से भी जाना जाता है । शीश महल की सबसे खास बात यह है कि रात में इसे प्रकाशित करने के लिए सिर्फ एक मोमबत्ती की रोशनी ही काफी है । दिन के समय में इस महल में सूर्य की कुछ किरणों से पूरे महल में उजाला हो जाता है ।  दोस्तो  आप कभी आमेर किला देखने जाते हो तो यह महल जरूर देखे । यहां आने वाले पर्यटक रोजाना शाम को इस किले से अद्भुद नजारों को देख सकते हैं ।




आमेर किला सुबह 8 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है । आमेर किले में entry फीस भारतीय नागरिकों के लिए ₹100 प्रति व्यक्ति हैं और विदेशी पर्यटकों के लिए ₹550 प्रत्येक व्यक्ति है सर्दियां अक्टूबर से मार्च तक होती हैं और जयपुर शहर में छुट्टियों का आनंद लेने का सबसे अच्छा समय है ।

आमेर किला के नजदीकी मुख्य पर्यटन स्थल

हवा महल

सिटी पैलेस

नाहरगढ़ किला

जल महल







और नया पुराने