Most attractive place in Rajasthan Kumbhalgarh fort || tour plan


मेवाड़ ओर मारवाड़ की सीमा कुंभलगढ़ दुर्ग राजस्थान का चित्तौड़गढ़ के बाद दूसरा सबसे महत्त्वपूर्ण दुर्ग है माना जाता है  Kumbhalgarh fort का निर्माण महाराणा सांगा द्वारा 1443 से 1458 तक के समयावधि में कराया गया था यह अरावली पर्वत की 13 ऊंची चोटियों से सुरक्षित घिरा हुआ है  



कुंभलगढ़ किला राजस्थान राज्य के पांच पहाड़ी किलों में से एक है जिसको साल 2013 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था। यह चीन की महान दीवार‌ के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी महान दीवार है इसलिए इसे भारत की महान दीवार” or “ ग्रेट वॉल ऑफ इंडियाके नाम से  जाना जाता है इस किले के गेट को राम गेट or  राम पोल के नाम से भी जाना जाता है




इस किले में लगभग सात द्वार हैं और कुल 360 मंदिर हैं इस किले में भगवान शिव को समर्पित एक मंदिर है जिसके अंदर एक विशाल शिवलिंग स्थापित है किले के अंदर कई स्मारक स्थित हैं जिनमे से कुछ महत्वपूर्ण स्मारकों के बारे में जानते हैं:-

Ganesh temple

Vedi temple

Parsvanatha temple

Bawan devi temple

Kumbha palace

Badal mahal




कुंभलगढ़ किला में भारतीय पर्यटकों के लिए  10 रूपये per person or विदेशी पर्यटकों के लिए  200 रूपये per person ticket है कुंभलगढ़ किला में सुबह 9:00 से शाम 6 बजे तक जा सकते है













अगर आप राजस्थान यात्रा कर रहे हैं तो आपको Kumbhalgarh Fort को देखने के लिए भी जरुर जाना चाहिए  

Thank you



और नया पुराने